Advertisement
Advertisement
होम / CM Nayab Saini: “आलू उत्पादक किसानों को मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ”- CM नायब सैनी

CM Nayab Saini: “आलू उत्पादक किसानों को मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ”- CM नायब सैनी

BY: • LAST UPDATED : February 20, 2025
Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: राज्य सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। CM नायब सिंह सैनी ने हाल ही में घोषणा की है कि आलू उत्पादक किसानों को भी अब भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

 क्या है भावांतर भरपाई योजना?

राज्य सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत 24,385 किसानों को 110 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य की भरपाई करना है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि न उठानी पड़े। सरकार ने वर्ष 2023-24 में किसानों को मिलने वाली बकाया राशि का भी भुगतान कर दिया है। कुल 46.34 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में स्थानांतरित की गई है, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिली है।

21 बागवानी फसलों को मिलता है लाभ

भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को 21 बागवानी फसलों के लिए लाभ मिलता है। अब आलू उत्पादक किसानों को भी इस योजना में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें बाजार में मूल्य गिरावट से बचाव का अवसर मिलेगा। CM नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसानों की समस्याओं का समाधान और उनकी आय में वृद्धि सरकार की प्राथमिकता है। भावांतर भरपाई योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें

Mohanlal Badoli: कुरुक्षेत्र में 1008 कुंडीय महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, ब्रह्मसरोवर से निकाली गई कलश यात्रा, मोहनलाल बडौली समेत ये नेता रहे मुख्य अतिथि
Farmer Protest: 19 मार्च को किसानों और सरकार के बीच होंगी बैठक, उठेगा MSP का मुद्दा
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंजू चौधरी ने बिजली सेवाओं पर उठाए सवाल, अनिल विज ने कहा-“सरकार ट्रांसफॉर्मर का खर्च खुद उठाएगी…”
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में 2008 सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर हुआ जोरदार हंगामा, अनिल विज ने कहा-“गुंडे को गुंडागर्दी कहते है हुड्डा ने किया तो हुड्डागर्दी कहते…”
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में टोल टैक्स पर आफताब अहमद और रणबीर गंगवा के बीच गरमाई बहस, कहा-“2008 में एग्रीमेंट किया गया…”