होम / Farmer Protest: हिसार खाप महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर लिए गए 3 अहम फैसलें

Farmer Protest: हिसार खाप महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर लिए गए 3 अहम फैसलें

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024
Inkhabar Haryana, Farmer Protest: हरियाणा के हिसार में रविवार को  आयोजित खाप महापंचायत ने किसान आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए। इस महापंचायत में किसान नेताओं, खाप प्रतिनिधियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। महापंचायत का उद्देश्य किसान आंदोलन को लेकर एकजुटता बनाना और सरकार पर दबाव बनाना था। बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए, जो भविष्य में किसान आंदोलन की दिशा और रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं।

पहला फैसला

महापंचायत ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि डल्लेवाल से तुरंत बातचीत की जाए। खाप नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में इससे भी बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत का उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना होगा।

दूसरा फैसला

महापंचायत में एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी का उद्देश्य किसान संगठनों के बीच संवाद को मजबूत करना और पंचायतों के मध्यस्थता प्रयासों में मदद करना है। महापंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि यदि किसान संगठनों को किसी पंचायत में इस कमेटी की आवश्यकता महसूस होती है, तो यह कमेटी उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगी।

तीसरा फैसला

महापंचायत ने एकजुटता और संगठन की महत्ता पर बल दिया। यह निर्णय लिया गया कि खाप पंचायतें केवल उन्हीं किसान आंदोलनों का समर्थन करेंगी, जो सभी किसान संगठनों को एकत्रित कर सामूहिक रूप से किए जाएंगे। खाप नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वे अलग-अलग आंदोलनों में अपना समर्थन नहीं देंगे। उनका मानना है कि संगठन की शक्ति ही किसानों को उनके अधिकार दिलाने में सहायक हो सकती है।