Advertisement
Advertisement
होम / Farmer Protest: 19 मार्च को किसानों और सरकार के बीच होंगी बैठक, उठेगा MSP का मुद्दा

Farmer Protest: 19 मार्च को किसानों और सरकार के बीच होंगी बैठक, उठेगा MSP का मुद्दा

BY: • LAST UPDATED : March 18, 2025
Inkhabar Haryana, Farmer Protest: भारत में किसानों का संघर्ष लंबे समय से जारी है और उनकी प्रमुख मांगों में फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी शामिल है। इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। इसी कड़ी में, किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वीं बैठक 19 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।

इससे पहले भी हो चुके ही 6 बैठके

अब तक किसानों और सरकार के बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है, जो ज्यादातर शाम के समय आयोजित की गई थी। इन बैठकों में किसानों ने अपनी 13 प्रमुख मांगों को दोहराया, जिनमें MSP की कानूनी गारंटी, किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों की वापसी, गन्ना मूल्य वृद्धि, डीजल पर सब्सिडी, और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देना शामिल हैं। हालांकि, सरकार की ओर से कुछ मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया गया है, लेकिन MSP की कानूनी गारंटी पर अब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।

किसानों की स्थिति और उनकी मांगें

किसानों का यह आंदोलन पिछले एक साल से जारी है। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे। किसान संगठनों का मानना है कि केंद्र सरकार केवल बातचीत कर रही है, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच रही है। यही वजह है कि आंदोलनकारियों में असंतोष बढ़ रहा है।

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में टोल टैक्स पर आफताब अहमद और रणबीर गंगवा के बीच गरमाई बहस, कहा-“2008 में एग्रीमेंट किया गया…”