Advertisement
Advertisement
होम / Farmer Protest: दादरी की धरती से उठेगी किसान आंदोलन की नई लहर, खापों ने बनाई रणनीति, कहा-“जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर लेकिन सरकार कतई गंभीर नहीं”

Farmer Protest: दादरी की धरती से उठेगी किसान आंदोलन की नई लहर, खापों ने बनाई रणनीति, कहा-“जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर लेकिन सरकार कतई गंभीर नहीं”

BY: • LAST UPDATED : February 27, 2025
Inkhabar Haryana, Farmer Protest: किसानों के संघर्ष की आग एक बार फिर दादरी की सरजमीं से भड़कने वाली है। किसानों की लंबित मांगों पर सरकार की बेरुखी के चलते खाप पंचायतों में गहरा आक्रोश है। गुरुवार को नई अनाज मंडी में अठगामा खाप ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर किसान आंदोलन की रणनीति तय की। बैठक में खाप नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सरकार कोई ठोस समाधान नहीं निकालती, तो दादरी से एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा, जो पूरे देश में फैलेगा।

सरकार की अनदेखी से बढ़ा आक्रोश

जानकारी के मुताबिक, बैठक में खाप प्रधान रणबीर सिंह और सचिव करतार सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। खाप नेताओं ने कहा कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर डटे हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध तक नहीं ले रही। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर हैं, लेकिन उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर सरकार पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है। खाप पदाधिकारियों ने कहा कि यह रवैया अस्वीकार्य है और अब आर-पार की लड़ाई होगी।

दादरी से होगी आंदोलन की शुरुआत

बता दें कि, अठगामा खाप के नेताओं ने बैठक में निर्णय लिया कि अगर सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांगों को नहीं मानती, तो दूसरी खाप पंचायतों को एकजुट कर दादरी से आंदोलन शुरू किया जाएगा। खाप पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसकी चिंगारी पूरे देश में फैलेगी। खापों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन पीछे नहीं हटेगा।

Advertisement

Sirsa News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाए दूल्हे ने शादी में लिया इतना दहेज, जानकर हो जाएंगे हैरान