Inkhabar Haryana, Farmer Protest: पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का शनिवार को 55वां दिन है। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए यह खबर राहतभरी है कि डल्लेवाल ने चिकित्सा सुविधा लेने पर सहमति जता दी है। हालांकि, उन्होंने अपना अनशन जारी रखने का निर्णय लिया है।
डल्लेवाल की हालात गंभीर
डल्लेवाल की स्थिति गंभीर हो चुकी है। उन्हें बार-बार उल्टियां हो रही हैं, और अब शरीर में पानी भी नहीं टिक रहा। उनका स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा है, और उनका शरीर हड्डियों के ढांचे में तब्दील हो गया है। किसान नेताओं ने उनसे स्वस्थ रहने के लिए अनशन तोड़ने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। हालांकि, देश के किसानों के हित में उन्होंने चिकित्सा सहायता लेने की सहमति दे दी।
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने दिया 14 फरवरी को बैठक का न्योता
शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिया रंजन की अगुआई में खनौरी बॉर्डर पहुंचा। उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की और 14 फरवरी को चंडीगढ़ में चर्चा का प्रस्ताव दिया। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर है और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
हालांकि, केंद्रीय अधिकारियों द्वारा डल्लेवाल से भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। किसानों के समर्थन में तीन दिन से हरियाणा सीमा पर अनशन कर रहे 122 किसानों का भी अनशन समाप्त करवाने का निर्णय लिया गया है।
किसानों के आंदोलन की आगामी रणनीति
शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर किसानों की बड़ी बैठक आयोजित हई चर्चा के लिए 14 फरवरी की तारीख इसलिए तय की गई है क्योंकि दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है।
इसके बाद 12 और 13 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में किसानों की मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।