होम / Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टर स्वाइमान ने दी चेतावनी

Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टर स्वाइमान ने दी चेतावनी

BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024

Inkhabar Haryana, Farmer Protest: पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत को लेकर हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। डॉक्टर स्वाइमान और उनकी टीम ने बताया है कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है और उन्हें किसी भी वक्त गंभीर हार्ट अटैक आ सकता है। इस संबंध में डॉक्टरों ने पंजाब सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत जानकारी को गलत बताते हुए बड़ा खुलासा किया है।

डॉक्टर स्वाइमान का बयान

डॉक्टर स्वाइमान ने कहा कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि किसान नेता की तबीयत ठीक है, लेकिन हमारी जांच के अनुसार यह पूरी तरह गलत है। हमारी टीम पिछले लंबे समय से जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हमारी टीम में हर तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, जो उनका रूटीन चेकअप करते हैं। उनके स्वास्थ्य का जो आकलन हमने किया है, वह स्पष्ट रूप से बताता है कि उनकी स्थिति बेहद नाजुक है।

उन्होंने आगे कहा कि उनका ब्लड प्रेशर और हृदय की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। किसी भी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है। हमने उन्हें बार-बार अनशन खत्म करने की सलाह दी है, लेकिन वे इसे तोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। सरकार को इस मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

सरकार पर गंभीर आरोप

डॉक्टर स्वाइमान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसान नेता की गंभीर स्थिति को लेकर गैर-जिम्मेदार रवैया अपना रही है। डॉक्टरों की टीम का मानना है कि अनशन के चलते उनके शरीर में ऊर्जा का स्तर गिरता जा रहा है, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है।

किसान नेता का अडिग रवैया

जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों के मुद्दों को लेकर बेहद दृढ़ हैं। डॉक्टरों और समर्थकों द्वारा अनशन तोड़ने की अपील के बावजूद, वे अपने संकल्प पर कायम हैं। किसान नेता का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना अनशन जारी रखेंगे।