किसान नेताओं का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें दबाने के लिए पुलिस को इस्तेमाल किया और कई नेताओं को गिरफ्तार करवा दिया। इस कार्रवाई के विरोध में अब किसान संगठनों ने पंजाब के 18 जिलों में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की आप सरकार केंद्र सरकार की भाषा में बात कर रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के आंदोलन पर कहा था कि राज्य में लगातार हो रहे ‘रेल रोको’ और ‘सड़क रोको’ प्रदर्शनों से पंजाब को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब धरनों का राज्य बनता जा रहा है। मेरी नरम दिली को यह मत समझिए कि मैं कार्रवाई नहीं करता। मैं किसानों का दोस्त हूं, लेकिन अगर आप बैठक के साथ-साथ प्रदर्शन भी जारी रखना चाहते हैं, तो मैं बैठक रद्द कर सकता हूं।