Advertisement
Advertisement
होम / Farmer Protest: पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज, सीएम भगवंत मान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-“केंद्र सरकार की भाषा में…”

Farmer Protest: पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज, सीएम भगवंत मान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-“केंद्र सरकार की भाषा में…”

BY: • LAST UPDATED : March 5, 2025
Inkhabar Haryana, Farmer Protest: पंजाब में किसान संगठनों और सरकार के बीच टकराव एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने सीएम भगवंत मान की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अमृतसर के गोल्डन गेट पर उनका पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की। किसान संगठनों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने 3 मार्च को चंडीगढ़ में किसानों की मांगों को लेकर हो रही बैठक बीच में ही छोड़ दी और उसके बाद कई किसान नेताओं को गिरफ्तार करवा दिया। इस कार्रवाई के विरोध में किसानों ने पूरे पंजाब में बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ दिया है।

क्यों भड़के किसान संगठन?

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और अन्य संगठनों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। 3 मार्च को चंडीगढ़ में हुई बैठक में भी किसान अपनी समस्याओं को लेकर सरकार से समाधान की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान बैठक को बीच में छोड़कर चले गए, जिससे किसानों में भारी आक्रोश फैल गया।

किसान नेताओं का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें दबाने के लिए पुलिस को इस्तेमाल किया और कई नेताओं को गिरफ्तार करवा दिया। इस कार्रवाई के विरोध में अब किसान संगठनों ने पंजाब के 18 जिलों में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की आप सरकार केंद्र सरकार की भाषा में बात कर रही है।

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के आंदोलन पर कहा था कि राज्य में लगातार हो रहे ‘रेल रोको’ और ‘सड़क रोको’ प्रदर्शनों से पंजाब को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब धरनों का राज्य बनता जा रहा है। मेरी नरम दिली को यह मत समझिए कि मैं कार्रवाई नहीं करता। मैं किसानों का दोस्त हूं, लेकिन अगर आप बैठक के साथ-साथ प्रदर्शन भी जारी रखना चाहते हैं, तो मैं बैठक रद्द कर सकता हूं।

Farmer Protest: चंडीगढ़ में आज किसान प्रदर्शन, 12 रूट डायवर्ट, शहर की सीमाओं पर सख्त निगरानी, SKM किसानों को सीमा पर रोका