Advertisement
Advertisement
होम / Fatehabad News: किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि, फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर किसानों ने किया आयोजन

Fatehabad News: किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि, फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर किसानों ने किया आयोजन

BY: • LAST UPDATED : February 21, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन “खेती बचाओ” के बैनर तले किसानों ने एकत्र होकर किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि अर्पित की। शुभकरण, जिन्होंने पिछले वर्ष 21 फरवरी 2024 को किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई थी, को याद करते हुए किसानों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

किसान आंदोलन के दौरान गोली का हुए थे शिकार

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन “खेती बचाओ” के जिला प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने कहा कि शुभकरण किसान आंदोलन के दौरान गोली का शिकार हुए थे। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे अब भी वही हैं, जिनके लिए शुभकरण ने बलिदान दिया था। हम लगातार संघर्षरत हैं और सरकार से बातचीत जारी है।

मांगों को लेकर संघर्षरत रहेंगें किसान

जिला प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से बातचीत भी जारी है। जिन मांगों को लेकर शुभकरण ने अपनी जान गंवाई थी, उन मांगों को लेकर आज भी किसान लगातार आंदोलनरत है।