Inkhabar Haryana, Palwal News: देश के किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत पलवल जिले के होडल स्थित एकीकृत बागवानी उत्कृष्ट केंद्र में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में किसानों को बागवानी खेती की आधुनिक तकनीकों और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले के समापन समारोह में विभाग ने तीन दर्जन से अधिक किसानों को ‘बागवानी रत्न’ व ‘बागवानी सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
किसान मेले की विशेषताएं
इस दो दिवसीय मेले में फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिलों के 800 से अधिक किसानों ने भाग लिया। मेले में विभिन्न कृषि उत्पादों, मशीनरी और नर्सरी से संबंधित दर्जनों स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों को बागवानी की नवीनतम तकनीकों और लाभदायक फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। किसान मेले के दौरान बागवानी विभाग ने किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, जिससे वे अपनी खेती को और अधिक उन्नत बना सकें।
समापन समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम
मेले के दूसरे दिन समापन समारोह में विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार भानुकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने किसानों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक किसानों को ‘बागवानी रत्न’ व ‘बागवानी सम्मान रत्न’ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
तकनीकी खेती और सरकारी योजनाएं
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मनोज भानुकर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान की समृद्धि से ही देश की समृद्धि संभव है। केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए तकनीकी खेती को अपनाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से बागवानी विभाग समय-समय पर किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है।
बागवानी खेती की जानकारी और लाभ
इस अवसर पर बागवानी विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्म प्रकाश, डॉ. सोनू यादव, डॉ. गौरवकांत ने किसानों को संबोधित किया और उन्हें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेले में किसानों को यह बताया गया कि बागवानी की खेती कैसे की जाए, किन-किन फसलों से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है और किस प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
किसानों की प्रतिक्रियाएं
मेले में आए किसानों ने इसे उपयोगी बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें बागवानी की खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। सरकार द्वारा किसानों के लिए आयोजित इस तरह के मेलों से उन्हें नई तकनीकों और आधुनिक खेती के तरीकों की जानकारी मिल रही है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकती है।