Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Budget 2025: वित्त मंत्री के तौर पर सीएम नायब सैनी से बजट में क्या चाहते है राज्य के लोग, जानें

Haryana Budget 2025: वित्त मंत्री के तौर पर सीएम नायब सैनी से बजट में क्या चाहते है राज्य के लोग, जानें

BY: • LAST UPDATED : March 6, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र कार्यक्रम जारी है। होली से एक दिन पहले 13 मार्च को बजट पेश होगा। प्रदेश के सीएम नायब सैनी वित्तमंत्री के तौर पर पहली बार बजट पेश करने वाले है। बजट को पेश करने से पहले सीएम तमाम राजनितिक दलों के नेताओं से सुझाव लिए हैं। इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को कई उम्मीद हैं। बजट सत्र को लेकर आम आदमी ने अपनी राय रखी और सुझाव दिए है।

GST पर लगे लगाम

बता दें कि, सीएम नायब सैनी वित्त मंत्री के तौर पर अपने पहले बजट के लिए कई नेताओं और अलग-अलग वर्गों से सुझाव मांगे है। जिस बात से यह महसूस हो रहा है कि यह बजट हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास जरुर लें कर आने वाला हैं। बजट सत्र को लेकर जब दुकानदारों से बात की गई तो उनका कहना है कि ऑनलाइन सुविधा होने से लोग घर बैठे सामान मंगवा लेते है, जिससे दिकानदारों को नुकसान होता है। वह बस यह चाहते है कि बजट ऐसा आए कि दुकानदारों को राहत मिल सके। सरकार को खाने की चीजों पर कम GST लगा कर लगाम लगानी चाहिए । जिससे आम जनता को भी राहत मिले।

स्कूल के प्रिसिंपल और घरेलू महिला ने दी अपनी राय

बजट को लेकर स्कूल प्रिसिपल और घरेलू महिला की राय ली, जिसमें स्कूल के प्रिसंपल का कहना है कि बजट बनाते समय सरकार को प्राइवेट स्कूल को भी ध्यान में रखकर बजट बनाना चाहिए। चिराग योजना में पैसे मिलते हैं अगर उनमें सरकार इजाफा करती है तो प्राइवेट स्कूल समाज में शिक्षा का ओर ज्यादा प्रचार प्रसार कर सकेगी। वहीं घरेलू महिलाओं का कहना है कि रसोई में रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मसाले, दाल, सब्जियां, फल इन सब के दाम कम होने चाहिए क्योंकि रेट बढ़ने से रसोई का भी सिस्टम हिल जाता है। सरकार को घरेलू महिलाओं की तरफ देखकर बजट पेश करना चाहिए। जिससे महिलाओं को भी राहत मिल सके।