Advertisement
Advertisement
होम / One Time Settlement’ Scheme 2025: सीएम नायब सैनी ने व्यापारियों की कर दी मौज, हरियाणा में ‘एकमुश्त निपटान’ योजना 2025 का शुभारंभ

One Time Settlement’ Scheme 2025: सीएम नायब सैनी ने व्यापारियों की कर दी मौज, हरियाणा में ‘एकमुश्त निपटान’ योजना 2025 का शुभारंभ

BY: • LAST UPDATED : March 24, 2025
Inkhabar Haryana, One Time Settlement’ Scheme 2025: हरियाणा सरकार ने व्यापारियों और करदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘एकमुश्त निपटान’ योजना 2025 की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य व्यापारियों और सरकार के बीच कर विवादों का समाधान करना और व्यापार को सुगम बनाना है। सीएम नायब सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र के कला कीर्ति भवन में इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया।

व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी योजना

इस योजना को लागू करते हुए CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और करदाताओं के लिए फायदेमंद होगी। बड़ी औद्योगिक इकाइयों को तो लाभ मिलेगा ही, लेकिन छोटे स्तर पर कार्य कर रहे करदाताओं को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम छोटे व्यापारियों के लिए यह योजना लेकर आए हैं। वन टाइम सेटलमेंट स्कीम छोटे व्यापारियों को राहत देने का काम करेगी और इससे राज्य के आर्थिक ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।

6 महीने तक लागू रहेगी योजना

सरकार द्वारा घोषित यह योजना 7 अप्रैल 2025 से शुरू होकर अगले 6 महीनों तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान व्यापारी अपने कर संबंधी पुराने विवादों को निपटाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। सरकार को उम्मीद है कि इससे करदाताओं का बोझ कम होगा और सरकार के राजस्व संग्रह में भी सुधार होगा।

Advertisement

सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान CM ने प्रदेश के पांच उत्कृष्ट करदाताओं और पांच अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रमुख सचिव देवेंद्र कल्याण, आयुक्त विनय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और करदाता उपस्थित रहे।