Ambala News: हरियाणा के बराड़ा में मंगलवार सुबह चावलों से भरे तेज गति में आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे मुलाना के एमएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान जसबीर सैनी उम्र 35 बताई जा रही है और वह बराड़ा में एक पेंट की दुकान पर काम करता है। जब ये घटना हुए वह घर से दूकान जाने के लिए निकला था।
सामने से तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को चपेटे में ले लिया और काफी दूर तक उसे घसीटता ले गया। वहा मौजूद लोगो ने शोर मचाकर ट्रक रुकवाया और जसबीर को ट्रक के नीचे से निकला गया।
जांच अधिकारी सुरिंद्र कुमार ने बताया की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस घटना में जसबीर के हाथों और पैरो पर गहरी चोटे आई है। उसे मएम अस्पताल मुलाना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गांव वालो में ट्रक ड्राइवर के प्रति आक्रोश है और ड्राइवर के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है। पुलिस मामल की जांच में जुट गई है ।