Inkhabar Haryana, Ambala News: हरियाणा सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी सिलसिले में अंबाला की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंबाला की एक महिला पटवारी को 40000 रुपए रिश्वत लेने के मामले में एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार किया है वहीं पटवारी की निजी सहायक मौके से फरार है।
क्या है पूरा मामला?
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक, मानकरपुर का रहने वाला युवक साहब सिंह ने शिकायत की थी कि जमीन का इंतकाल चढ़ाने मामले में महिला पटवारी रीना और उसका निजी सहायक शम्मी ₹50000 की रिश्वत मांग रहे है इस मामले में शिकायतकर्ता जब पटवारी के कार्यालय में पहुंचा तो महिला पटवारी रीना देवी ने यह पैसे दराज में रखवा लिए और उसी समय टीम ने महिला पटवारी को 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया तो वहीं निजी सहायक शम्मी मौके से फरार हो गया। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है फिलहाल कोर्ट में पेश इनका रिमांड लिया जाएगा
निजी सहायक मौके से फरार
इस मामले में शिकायतकर्ता साहब सिंह ने बताया कि वह जमीन का इंतकाल करवाने के लिए महिला पटवारी रीना देवी और उनके सहायक शम्मी से मिला था तो करीब दो महीने तक इन्होंने उसके चक्कर लगवाए और उसके बाद उन्होंने ₹50000 की मांग की इसके बाद इनकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी गई और उसके बाद जब वह पैसे लेकर महिला पटवारी के कार्यालय पहुंचा तो करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं निजी सहायक मौके से फरार हो गया।