Advertisement
Advertisement
होम / Ambala News: माँ और नवजात शिशु की मौत से सरकारी अस्पताल पर फिर एक बार उठे सवाल

Ambala News: माँ और नवजात शिशु की मौत से सरकारी अस्पताल पर फिर एक बार उठे सवाल

BY: • LAST UPDATED : September 23, 2024

Ambala News: हरियाणा के अंबाला में सरकारी अस्पताल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहा डिलिवरी के दौरान अनिश्चित हालत में माँ और नवजात शिशु की मौत हो गई। परिवार वालो ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवही का आरोप लगया और काफी गुस्सा दिखाया। स्टाफ वालो ने इलाज में देरी करी जिसके चलते ये घटना हुई। गर्भवती प्रिया 20 साल की थी और जब उनकी ताबियत ज्यादा ख़राब हुए तो सरकारी अस्पताल से चंडीगढ़ रेफर कर दियागया, पर रेफर होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।

परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाए आरोप

अस्पताल के स्टाफ ने ने सभी आरोप को गलत बताया है। उन्होंने बताया की बच्चे की पहले ही माँ के पेट में ही मौत हो चुकी थी। गर्भवती के आते ही इलाज शरू हो गया था। महिला में खून की कमी थी जिसके कारण बीपी की दिक्कत हो रही थी। इसी के चलते तबियत ज्यादा बिगड़ गई और मृत्यु हो गई। गर्भवती प्रिया के पति ने कहा की उस का इलाज बलदेव नगर के पीएचसी से चल रहा था। अचानक से तबियत खराब होने के कारण रात 2 बजे परिवार वाले उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे।

पहले से थी महिला की तबियत खराब

कोमल एसएनसीयू इंचार्ज ने जानकारी दी की उन्हें मालूम पड़ते ही जांच शुरू कर दी गई थी और पाया की महिला की तबियत पहले से ही ख़राब थी और उसी वजह से उसकी मृत्यु हुई है। पहली बार महिला सरकारी अस्पताल आई थी, इससे पहले का महिला का कोई रिकॉर्ड नहीं है। गर्भवती का बीपी भोत काम था जिसके कारण महिला को पीजीआई रेफर किया था। एंबुलेंस समह पर पहुंची हुई थी पर उससे पहले ही गर्ववती ने डैम तोड़ दिया था। अब मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Advertisement

Pension Scheme: विधानसभा चुनाव में बुजुर्गो को भी है सरकार से उम्मीदे, जाने क्या है पूरी खबर..

Advertisement

लेटेस्ट खबरें