Advertisement
Advertisement
होम / Ambala News: आरपीएफ ने अमृतसर-हावड़ा मेल से पकड़ा चार करोड़ का सोना, पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया

Ambala News: आरपीएफ ने अमृतसर-हावड़ा मेल से पकड़ा चार करोड़ का सोना, पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया

BY: • LAST UPDATED : September 11, 2024

Ambala News: ट्रेनों से की जा रही सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अमृतसर-हावड़ा मेल (ट्रेन नंबर 13006) से करीब चार करोड़ रुपये का सोना पकड़ना। साथ ही 20 लाख रुपये के नकली गहने भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान चार संदिग्ध व्यक्तियों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया, ये सभी एसी डिब्बे में अलग-अलग सीटों पर बैठे थे।

आरपीएफ की एक टीम ट्रेन में आई

मंगलवार रात आरपीएफ को सूचना मिली थी कि रात कुछ लोग सोने के आभूषणों के साथ ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर लुधियाना स्टेशन पर आरपीएफ की एक टीम ट्रेन में आई और एसी कोच नंबर ए-3 में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उस दौरान वे सभी घबरा गए और अपना सामान दिखाने से माना करने लगे। उतना ही नहीं, आरपीएफ कर्मचारियों के साथ उन लोगो ने असभ्य हरकते भी किया।

4 व्यक्तियों को आरपीएफ पोस्ट भेजा गया

ट्रेन के अंबाला पहुंचते ही चारों व्यक्तियों को स्टेशन पर उतार कर आरपीएफ पोस्ट पर भेजा गया, वह उनके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से लगभग चार करोड़ रुपये के सोने के जेवर मिले, उन्हें वे बरेली और मुरादाबाद में सप्लाई करने जा रहे थे। इसके अलावा, एक व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपये के नकली जेवर भी मिले। नकली जेवरों की पड़ताल सुनार से जांच के बाद की जाएगी।

Advertisement

पहले भी आरपीएफ ने कई अपराधियों को किया है गिरफ्तार

आरपीएफ ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दी। इससे पहले भी आरपीएफ ने पश्चिम एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस से 2 करोड़ 65 लाख रुपये के जेवर और आठ लाख रुपये नगद पकड़ा है।

Haryana Assembly Election: नामांकन के लिए जुलाना प्रत्याशी विनेश फोगाट का काफिला निकला। गाड़ियों की लंबी लाइन