Inkhabar Haryana, Bhiwani News: ठगी के मामले लगातार नए-नए रूप में सामने आ रहे हैं, लेकिन कुछ पुराने तरीके भी समय-समय पर दोबारा उभर आते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के भिवानी में सामने आया, जहां लालच का फायदा उठाकर ठगों ने एक वकील को 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने दशकों पुराने ‘नकली सोना’ ठगी के फॉर्मूले को अपनाया और बड़ी सफाई से वकील को फंसाकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली।
कैसे हुई ठगी?
जानकारी के मुताबिक, घटना कुछ दिन पहले की है जब एक बुजुर्ग महिला और दो युवक वकील के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें मकान की खुदाई के दौरान सोना मिला है, लेकिन वे इसे खुद नहीं बेच सकते क्योंकि वे गरीब लोग हैं और पकड़े जाने का डर है। उन्होंने वकील को भरोसे में लेते हुए यह सोना कोड़ियों के भाव देने की बात कही।
वकील को झांसा देने के लिए ठगों ने पहले सैंपल के तौर पर थोड़ा सा असली सोना दिया। जब वकील ने इसे जाँच कराया तो वह असली निकला। इस पर वकील को विश्वास हो गया कि पूरा सोना असली होगा और उसने ठगों को 20 लाख रुपये दे दिए। लेकिन जब वह इस सोने को बेचने के लिए बाजार पहुंचा, तो उसे एहसास हुआ कि असली की आड़ में उसे नकली सोना थमा दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
धोखाधड़ी का अहसास होते ही वकील ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी (SHO) सुमीत कुमार के अनुसार, वकील ने जिन लोगों से सोना खरीदा था, उनसे कुछ बार फोन पर बातचीत की थी। पुलिस अब उन्हीं नंबरों के जरिए ठगों की तलाश कर रही है। प्राथमिक जांच में यह ठग उत्तर प्रदेश के लग रहे हैं।
एसएचओ सुमीत कुमार ने बताया कि यह ठगी का बहुत पुराना तरीका है। दशकों पहले इस तरह की घटनाएं आम थीं। अब एक बार फिर ठगों ने इसे अपनाकर लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। लोगों को चाहिए कि किसी भी तरह के लालच में न आएं और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही कोई बड़ा सौदा करें।
पुरानी ठगी का नया ट्रेंड
कई साल पहले तक नकली सोना बेचने वाली ठगी के हजारों मामले सामने आते थे। अब ठगों ने इसी तरीके को फिर से अपनाकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। इस मामले से एक बार फिर यह साबित हो गया कि लालच ही ठगी की सबसे बड़ी वजह बनती है।