Advertisement
Advertisement
होम / Bribery case in Sirsa: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Bribery case in Sirsa: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

BY: • LAST UPDATED : June 3, 2025
Inkhabar Haryana, Bribery case in Sirsa: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) हिसार ने दिनांक 02 जून 2025 को जिला सिरसा के गांव शहीदांवाली में तैनात पटवारी परमजीत कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को सिरसा के पटवार भवन से ₹2000 की नकद रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक,  कार्रवाई की नींव एक पीड़ित शिकायतकर्ता की हिम्मत और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने से पड़ी। शिकायतकर्ता, जो स्वयं गांव शहीदांवाली, जिला सिरसा का निवासी है, ने ACB हिसार को एक विस्तृत शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु के उपरांत, उनके नाम दर्ज एक प्लॉट का इंतकाल अपने व अपने भाई-बहनों के नाम करवाने के लिए वह पटवारी परमजीत कुमार से मिला।

शिकायत के अनुसार, आरोपी पटवारी ने कहा कि तीन इंतकाल कराने होंगे और प्रत्येक इंतकाल के लिए ₹2000 रिश्वत मांगी। बातचीत में सौदेबाजी के बाद आरोपी ने ₹6000 में तीनों इंतकाल करने की बात तय की और पहली बार ₹2000 की राशि ले ली।

Advertisement

रिश्वत की मांग बढ़ती गई

शिकायतकर्ता का कहना है कि जब वह दूसरे इंतकाल की प्रति लेने गया, तो आरोपी ने ₹3000 की मांग की और ₹1000 पहले ही वसूल कर लिए। इसके बाद तीसरे इंतकाल की एवज में परमजीत पटवारी ने ₹2000 और मांगे। इसी बार-बार हो रही रिश्वतखोरी से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने ACB से संपर्क किया और पूरा मामला बताया।

ACB का जाल और रंगे हाथ गिरफ्तारी

शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ACB हिसार की टीम ने एक योजनाबद्ध कार्रवाई की। 2 जून 2025 को टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर जाल बिछाया और पटवार भवन, सिरसा में आरोपी परमजीत कुमार को ₹2000 नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा संख्या 18, थाना ACB हिसार में दर्ज किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की अपील

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के प्रमुख अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत ACB को दें। सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर संपर्क किया जा सकता है।