Inkhabar Haryana, Charkhi Dadri Crime: हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें गौमांस खाने के शक में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी साबिर मलिक के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read More: Ambala Crime: घर में घुसकर महिला और उसके पति पर हुआ जानलेवा हमला! मामला दर्ज
घटना 27 अगस्त की है, जब आरोपियों ने पीड़ित को प्लास्टिक की बोतल बेचने के बहाने बुलाया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी कमलजीत, मोहित, रविंद्र, अभिषेक और साहिल ने मजदूर पर गौमांस खाने का शक जताते हुए उसे घेर लिया और उसे बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला। मौके पर ही पीड़ित की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपनी क्रूरता को अंजाम दिया।
इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन अभी जारी है और पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि ऐसी घटना दोहराई ना जा सके।
Read More: Haryana Assembly Elections: हरियाणा चुनाव में दलित वोटों की लड़ाई, जंग में नया टिवस्ट