Crime News: नगर परिषद के तहत गुलाबगढ़ रोड पर प्रीत नगर की गली नंबर 8 में शनिवार को दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर तीन चोर अंदर जा घुसे। वह अंदर तोड़फोड़ कर ही रहे थे कि पीछे मकान मालकिन की ननंद घर आ पहुंची। उसके बेल बजाने पर तीन चोर छत के रास्ते दीवार फांदकर फरार हो गए। घर से 23 हजार रुपए की नगदी, सोने की दो अंगूठियां व एक चांदी की अंगूठी गायब पाई गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके का दौरा कर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक चोरी गली नंबर 8 के मकान नंबर 382 में हुई। यह सुखदेव सिंह का मकान है जो प्राइवेट फैक्ट्री में ड्यूटी पर गए हुए थे। पीछे उनकी पत्नी मनजीत कौर करीब 2:00 बजे ताला लगाकर पड़ोसी के घर गई हुई थी। इसी दौरान चंडीगढ़ से उनकी ननंद अपने पोते के साथ मनजीत कौर के घर आ पहुंची। उसने पहले बेल बजाई पर जब कोई न निकला तो अंदर गई जहां मेन दरवाजा खुला हुआ मिला। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, तीन युवक हाथ में लोहे की राॅड और कुछ अन्य औजार लेकर छत के रास्ते सीढियों से दीवार बांधकर पीछे की ओर भागे।
महिला की ननंद जब अंदर गई तो उसे अलमारी टूटी हुई मिली और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। इस बीच मनजीत कौर भी घर पहुंच गई। उसने बताया कि उसे गए हुए आधा घंटा ही हुआ था कि पीछे दिनदहाड़े चोर घर में दाखिल हो गए। हालांकि कर्मजीत कौर का कहना था की गली में एक कार भी खड़ी थी जिसमें एक युवक मौजूद था। वारदात के बाद वह भी कार समेत मौके से फरार हो गया। माना जा रहा है कि यह चार लोग कार में ही आए थे और बाद में इकट्ठे ही फरार हुए हैं। डेराबस्सी पुलिस ने मौके का दौरा किया है और शिकायत लेने के बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।
Haryana Election 2024: सांसद किरण चौधरी का बड़ा ब्यान अनिरुद्ध को लेकर कही यें बात