Inkhabar Haryana, Cyber Crime: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरोज नाम की एक महिला के बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 2 लाख 55 हजार रुपये की चोरी हो गई। इस घटना से सभी हैरान हैं क्योंकि महिला का कहना है कि वह कभी भी यूपीआई से जुड़ी किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करती थीं।
Read More: Charkhi Dadri News: गौमांस खाने पर हत्या वाले मामले में आरोपियों ने कबूला अपराध, अब कोर्ट में पेशी
यह ठगी 17 जुलाई से 23 जुलाई के बीच लगातार होती रही, जिसके दौरान महिला के अकाउंट से धीरे-धीरे पैसे निकाले गए। जब महिला ने अपने बैंक खाते की जांच की, तो उसने देखा कि बड़ी राशि गायब हो चुकी थी। तुरंत ही महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की। बता दें कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर टीम को जांच में लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस ठगी के पीछे के आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और महिला को उसकी चोरी की गई राशि वापस दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
मामले पर जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह घटना एक महत्वपूर्ण चेतावनी के रूप में उभर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को सुरक्षित रखें और अज्ञात लिंक या संदिग्ध संदेशों से सावधान रहें। साइबर ठगी की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए सतर्कता और सुरक्षा बेहद जरूरी है।
Read More: Stomach Stone: पेट में पथरी होने पर भूलकर भी न खाएं ये फल, नहीं तो पड़ सकता है लेने के देने