Cyber Thugs: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में साइबर ठगों का एक गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को धोखे से पैसे ऐंठने के लिए नई-नई तरकीबें अपना रहा है। हाल ही में, दादरी जिले के काकड़ौली सरदारा गांव के एक किसान जयबीर सिंह को इसी गिरोह ने ठगी का शिकार बना लिया। जयबीर के इकलौते बेटे रोहित, जो मोहाली की सीयू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है, के खिलाफ झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर ठगों ने 6.64 लाख रुपये की भारी रकम ऐंठ ली।
यह घटना 20 अक्तूबर की है, जब जयबीर सिंह के पास एक अज्ञात व्यक्ति की व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ के सदर थाने का पुलिसकर्मी बताया और कहा कि उनके बेटे रोहित को चार अन्य दोस्तों के साथ एक 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कहा कि अगर वे अपने बेटे को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें पैसे देने होंगे।
जयबीर ने इस बात पर विश्वास करते हुए तुरंत अपने जानकारों से पैसे जुटाने शुरू कर दिए। उन्होंने अपने परिचितों – ओमप्रकाश, पुनित, और मोहन गोयल से अलग-अलग किस्तों में कुल 6.64 लाख रुपये ठगों के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिए। 21 अक्तूबर की शाम को जयबीर का बेटा रोहित उनसे संपर्क में आया और उसने किसी भी तरह के केस या गिरफ्तारी की बात से इनकार किया।
इसके बाद जयबीर को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत दादरी साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। दादरी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी का खुलासा किया जाएगा।