Advertisement
Advertisement
होम / Drug Inspector caught taking Bribery: हरियाणा में ड्रग्स इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया, दलाल की तलाश जारी

Drug Inspector caught taking Bribery: हरियाणा में ड्रग्स इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया, दलाल की तलाश जारी

BY: • LAST UPDATED : May 16, 2025
Inkhabar Haryana, Drug Inspector caught taking Bribery: हरियाणा में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ब्यूरो ने चरखी दादरी के ड्रग्स इंस्पेक्टर तरुण भारद्वाज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अन्य युवक अभिमन्यु को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक दलाल रोहित उर्फ साहिल की तलाश जारी है।

क्या हैं पूरा मामला?

झज्जर जिले के गांव होस्दापुर निवासी विकास ने ड्रग्स इंस्पेक्टर तरुण भारद्वाज के खिलाफ मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। विकास का आरोप था कि वह रानीला गांव में एक मेडिकल स्टोर चलाता है, और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने उसके स्टोर पर कार्रवाई न करने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। सौदा तय होने के बाद पहले ही 70 हजार रुपये दे दिए गए थे, जबकि बाकी 30 हजार रुपये की डील वीरवार (गुरुवार) को तय की गई थी।

जाल बिछाकर पकड़ा

शिकायत की जांच के बाद मामला करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपा गया। ब्यूरो टीम ने रणनीति बनाकर विकास से संपर्क किया और उसे 30 हजार रुपये देकर तय स्थान पर भेजा। यह स्थान चरखी दादरी के रेलवे रोड स्थित एक लोहार की दुकान था, जहां विकास ने पैसे अभिमन्यु नामक युवक को सौंपे। अभिमन्यु ने फोन पर किसी से बातचीत कर पैसे लेना सुनिश्चित किया। जैसे ही अभिमन्यु ने रकम गिनी, मौके पर पहले से तैनात ACB टीम ने दबिश दी। टीम ने तुरंत अभिमन्यु के हाथ धुलवाए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसने रिश्वत की राशि ली है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आगे की कार्रवाई करते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर तरुण भारद्वाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

दलाल हुआ फरार

टीम इंचार्ज रणबीर सिंह ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों तरुण भारद्वाज और अभिमन्यु के खिलाफ हिसार स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, इस मामले में दलाल की भूमिका निभा रहे रोहित उर्फ साहिल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।