Advertisement
Advertisement
होम / Faridabad Cyber Crime: ठगी का नया मामला, एलॉन मस्क की मां के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, पूर्व कैप्टन को लगाया तगड़ा चूना

Faridabad Cyber Crime: ठगी का नया मामला, एलॉन मस्क की मां के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, पूर्व कैप्टन को लगाया तगड़ा चूना

BY: • LAST UPDATED : March 27, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Faridabad Cyber Crime: साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। कभी बैंक अधिकारी बनकर, तो कभी इन्वेस्टमेंट का लालच देकर, लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी की जा रही है। लेकिन फरीदाबाद में सामने आए इस मामले ने साइबर ठगी के स्तर को और भी ऊपर पहुंचा दिया है। इस बार ठगों ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क का नाम इस्तेमाल कर एक पूर्व कमर्शियल पायलट को 72 लाख रुपये की चपत लगा दी।

क्या हैं पूरा मामला?

फरीदाबाद निवासी पूर्व कैप्टन शक्ति सिंह लुंबा ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर सक्रिय हैं। जनवरी 2024 में उन्हें एक व्यक्ति ने संपर्क किया, जिसने खुद को एलॉन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया। यह अकाउंट ऐना शेरमेन नाम से था, जिसने लुंबा को विश्वास में लेकर मेई मस्क नामक एक अन्य अकाउंट को फॉलो करने को कहा। ठगों ने यह दावा किया कि यह कोई और नहीं बल्कि एलॉन मस्क की मां हैं।

दिया एलॉन मस्क से मिलने का लालच

बातचीत के दौरान ऐना शेरमेन ने लुंबा को लालच दिया कि अगर वह स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश करते हैं, तो वह उनकी मुलाकात एलॉन मस्क से करवा सकती हैं, जब वह भारत दौरे पर आएंगे। इस झांसे में आकर लुंबा ने पहले 2.91 लाख रुपये का निवेश किया। इसके बाद ठगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी निवेश की रकम लगातार बढ़ रही है, जिससे उन्होंने और पैसे लगाने शुरू कर दिए।

सिर्फ इतना ही नहीं, साइबर ठगों ने एक और शातिर चाल चली। किसी शख्स ने खुद को एलॉन मस्क बताते हुए लुंबा को एक रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजी और कहा कि यह घड़ी उन्हें गिफ्ट के रूप में भेजी जा रही है। इस तरह के प्रलोभन में आकर लुंबा निवेश बढ़ाते गए और यह रकम 72 लाख 16 हजार रुपये तक पहुंच गई।

Advertisement

 पुलिस में शिकायत

जब लुंबा ने अपनी रकम वापस मांगी, तो ठगों ने बहाना बनाया कि कंपनी का अकाउंट फ्रीज हो गया है। उन्हें यह भी कहा गया कि एलॉन मस्क जल्द ही भारत आएंगे और खुद उन्हें पैसे लौटा देंगे। लेकिन जब पैसे नहीं मिले, तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने फरीदाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में एनआईटी साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

Advertisement

लेटेस्ट खबरें

The Great Khali in Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर द ग्रेट खली का आक्रोश – ‘पूरा हिंदुस्तान दुखी है, जवाब उनकी भाषा में देना होगा’
Anil Vij on Pakistan: पाकिस्तान ने खुद कुबूला आतंकवाद का समर्थन, अनिल विज बोले- “अब इनका आतंकवाद वाला स्कूल नहीं चलेगा”
Pradhan Mantri Rozgaar Mela: फरीदाबाद में प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Hansi Farmer reach Pahalgam: हरियाणा के किसान दंपती ने पेश की देशभक्ति की मिसाल, पहलगाम हमले के बाद सेवा के लिए LOC हुए रवाना
Ekta Tiwari Statement on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जौनपुर की एकता तिवारी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-“हमले से पहले आतंकियों…”