Inkhabar Haryana, Faridabad Cyber Crime: साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। कभी बैंक अधिकारी बनकर, तो कभी इन्वेस्टमेंट का लालच देकर, लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी की जा रही है। लेकिन फरीदाबाद में सामने आए इस मामले ने साइबर ठगी के स्तर को और भी ऊपर पहुंचा दिया है। इस बार ठगों ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क का नाम इस्तेमाल कर एक पूर्व कमर्शियल पायलट को 72 लाख रुपये की चपत लगा दी।
क्या हैं पूरा मामला?
फरीदाबाद निवासी पूर्व कैप्टन शक्ति सिंह लुंबा ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर सक्रिय हैं। जनवरी 2024 में उन्हें एक व्यक्ति ने संपर्क किया, जिसने खुद को एलॉन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया। यह अकाउंट ऐना शेरमेन नाम से था, जिसने लुंबा को विश्वास में लेकर मेई मस्क नामक एक अन्य अकाउंट को फॉलो करने को कहा। ठगों ने यह दावा किया कि यह कोई और नहीं बल्कि एलॉन मस्क की मां हैं।
दिया एलॉन मस्क से मिलने का लालच
बातचीत के दौरान ऐना शेरमेन ने लुंबा को लालच दिया कि अगर वह स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश करते हैं, तो वह उनकी मुलाकात एलॉन मस्क से करवा सकती हैं, जब वह भारत दौरे पर आएंगे। इस झांसे में आकर लुंबा ने पहले 2.91 लाख रुपये का निवेश किया। इसके बाद ठगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी निवेश की रकम लगातार बढ़ रही है, जिससे उन्होंने और पैसे लगाने शुरू कर दिए।
सिर्फ इतना ही नहीं, साइबर ठगों ने एक और शातिर चाल चली। किसी शख्स ने खुद को एलॉन मस्क बताते हुए लुंबा को एक रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजी और कहा कि यह घड़ी उन्हें गिफ्ट के रूप में भेजी जा रही है। इस तरह के प्रलोभन में आकर लुंबा निवेश बढ़ाते गए और यह रकम 72 लाख 16 हजार रुपये तक पहुंच गई।
पुलिस में शिकायत
जब लुंबा ने अपनी रकम वापस मांगी, तो ठगों ने बहाना बनाया कि कंपनी का अकाउंट फ्रीज हो गया है। उन्हें यह भी कहा गया कि एलॉन मस्क जल्द ही भारत आएंगे और खुद उन्हें पैसे लौटा देंगे। लेकिन जब पैसे नहीं मिले, तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने फरीदाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में एनआईटी साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।