Inkhabar Haryana, Faridabad Jail Escape: फरीदाबाद की नीमका जेल से एक बार फिर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जेल प्रशासन की गंभीर चूक के चलते एक विचाराधीन कैदी जेल से बाहर निकल गया। हालांकि, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ फरार?
पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम द्वारा की गई। टीम ने बिहार के पटना जिले के गांव कल्याणपुर में छापेमारी कर फरार कैदी को धर-दबोचा। फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर फरीदाबाद लाया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, नीमका जेल के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह कैदी किसी तरह जेल परिसर से बाहर निकलने में सफल हो गया। घटना के सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक की शिकायत पर तुरंत जांच शुरू की गई।
कड़ी कार्रवाई, पांच निलंबित
घटना के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए नीमका जेल के दो अधिकारियों समेत कुल पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनमें जेल गार्ड से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक शामिल हैं। फिलहाल जेल प्रशासन की भूमिका की गहन जांच जारी है और आशंका जताई जा रही है कि कुछ अन्य अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और फरीदाबाद पुलिस ने इस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कैदी को देश के दूसरे राज्य से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।