Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद के हिसार-सिरसा रोड पर मंगलवार सुबह पेंट की दुकान खोल रहे प्रबंधक पर मोटर साइकिल पर आए कुछ युवकों ने लोहे की राड से वार कर दिया। जान बचाने के लिए गली में भागे दुकान के पीछे अपराधि दौड़े और फिर से हमला किया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बदमाश वह से भाग गए। चोटिल दुकानदार गोपाल को नागरिक अस्पताल में भर्तीकरवाया गया। जहा से रेफर कर दिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को हमला करते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार हिसार-सिरसा रोड पर कोटेक महेंद्र बैंक के सामने सुभाष चंद्र राजेश कुमार के नाम से पेंट की दुकान का फार्म है। मंगलवार सुबह दुकान संचालक गोपाल पहुंचा और शट्टर उठाने लगा। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उस पर लोहे की राड से हमला कर दिया।
युवकों ने लगातार लोहे की राड से दुकानदार पर वार किया। हमले के बाद युवक जान बचाने के लिए गली में भागा। तब भी बदमाशो ने पीछा नहीं छोड़ा वह उसके पीछे दौड़ पड़े और हमला करते रहे। आसपास के दुकानदारों को आते देख हमलावर वहा से भाग गए। अब तक कुछ साफ़ नहीं ह पाया की हमलावर कोण थे और हमला करने का क्या कारण था।
Fatehabad News: चलते-चलते ट्रक हुआ बेकाबू, डिवाइडर से टकराकर पलटा