होम / Firecracker Spark: पटाखे से लगी आग 35 झुग्गियां जली, गैस सिलिंडर भी फटे

Firecracker Spark: पटाखे से लगी आग 35 झुग्गियां जली, गैस सिलिंडर भी फटे

• LAST UPDATED : November 2, 2024

Firecracker Spark: हरियाणा में हिसार के सेक्टर 16-17 के पास साउथ बाईपास के किनारे शुक्रवार दोपहर एक गंभीर आग लग गई। यह आग पटाखे की चिंगारी से भड़की, जिसमें 35 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जान नहीं गई। अगर यह घटना रात में होती, तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी।

पटाखे की चिंगारी से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे। अचानक पटाखे की चिंगारी से एक झुग्गी में आग लग गई। आग देखते-देखते तेजी से फैलने लगी, जिससे झुग्गियों में रहने वाले लोग अपने सामान के साथ बाहर निकलने लगे। किसी ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया, जिससे दमकल विभाग को सूचना दी गई।

झुग्गियों में रखे गैस सिलिंडर फटे

दमकल विभाग की गाड़ियां जल्दी ही मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान कुछ झुग्गियों में रखे गैस सिलिंडर भी फट गए। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले सिलिंडरों को बाहर निकाला, ताकि आग और न बढ़े। आग बुझाने के लिए 20 फेरे लगाए गए और पानी लाने में भी समय लगा।

विधायक सावित्री जिंदल मौके पर पहुंची

यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में आग लगी है। पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोग प्रभावित हुए हैं। विधायक सावित्री जिंदल ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बात की और उन्हें अस्थायी आवास देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों की सहायता के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

CM Saini News: “आज हरियाणा विकास के मामले में….”, हरियाणा दिवस के मौके पर सीएम ने किया राज्य का संबोधन

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox