होम / Gohana Crime News: आपसी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, हमलावार फरार, जानें पूरा मामला

Gohana Crime News: आपसी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, हमलावार फरार, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : October 28, 2024

Inkhabar Haryana, Gohana Crime News:हरियाणा के गोहाना जिले के गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामाने आई है। खानपुर के रहने वाले युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। मामले की खबर मिलते ही पुलिस भी वारदात पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

Karnal Crime: शराबी दोस्तों में हुई कहासुनी, घोंप दी तीन दोस्तों में चाकू

क्या है पूरा मामला

जांच अधिकारी ASI जगदीश ने बताया कि सूचना मिली थी कि देर रात खानपुर गांव में शामड़ी रोड पर सरकारी स्कूल के पास बैठे युवक पर बाइक व कार पर सवार होकर आए 10 से 12 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। मृतक युवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में चल रहे हैं।

 

डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित

 

बता दें कि, आसपास रहने वाले लोगों ने घायल को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

DAP Fertilizer: डीएपी खाद के लिए लगानी पड़ी किशानो को लंबी लाइनें, फिर भी आपूर्ति पूरी नहीं

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox