Advertisement
Advertisement
होम / Gurugram News: इंस्टाग्राम पर साइबर जालसाजी, सस्ते iPhone के नाम पर कि करोड़ों की ठगी, पुलिस  ने किया भंडाफोड़

Gurugram News: इंस्टाग्राम पर साइबर जालसाजी, सस्ते iPhone के नाम पर कि करोड़ों की ठगी, पुलिस  ने किया भंडाफोड़

BY: • LAST UPDATED : March 11, 2025
Inkhabar Haryana, Gurugram News: इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सस्ते iPhone बेचने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी इंस्टाग्राम पेज बनाकर लोगों को कम कीमत पर iPhone देने का झांसा देते थे और ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया और इनके पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल ठगी से जुड़े उपकरण बरामद किए हैं।

कैसे देते थे ठगी को अंजाम?

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, आरोपियों की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी अनुपम और गौतम बुद्ध नगर निवासी रवि अग्रवाल के रूप में हुई है। ये आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट और पेज बनाकर सस्ते iPhone बेचने के विज्ञापन डालते थे। जब कोई ग्राहक इनसे संपर्क करता, तो ये नकली डील की पुष्टि करने के लिए उनसे एडवांस पेमेंट की मांग करते थे। जैसे ही पैसे खाते में आते, वे ग्राहक से संपर्क खत्म कर देते थे।

पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का भंडाफोड़

पिछले साल अक्टूबर में एक व्यक्ति के साथ इसी तरीके से ठगी हुई थी, जिसकी शिकायत मानेसर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया। 6 मार्च को पुलिस ने नोएडा में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

ठगी के लिए हाई-टेक साधनों का इस्तेमाल

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी न केवल इंस्टाग्राम पर लोगों को ठगते थे, बल्कि वे ठगी की राशि को मैनेज करने और ट्रांजेक्शन को छुपाने के लिए हाई-टेक तरीकों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने उनके पास से बड़ी संख्या में डिजिटल ठगी से जुड़ा सामान बरामद किया है, जिसमें 17 मोबाइल फोन, 40 QR कोड्स, 36 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, 45 ATM कार्ड, 45 चेक बुक थें। गिरफ्तार आरोपी ठगी की रकम को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करके उसे छुपाने की कोशिश करते थे। इसके लिए वे फर्जी नामों पर बैंक खाते खोलते और QR कोड्स का इस्तेमाल कर ट्रांजेक्शन को ट्रैकिंग से बचाने की कोशिश करते थे।