होम / Gurugram News: फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, ऐसे लोगों को बनाते थे शिकार

Gurugram News: फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, ऐसे लोगों को बनाते थे शिकार

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2024
Inkhabar Haryana, Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें विदेशियों को तकनीकी सहायता के नाम पर ठगने के लिए एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। यह कॉल सेंटर गुरुग्राम के झाड़सा सेक्टर 39 स्थित दुर्गा कॉलोनी के मकान नंबर 684 में चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कैसे होती थी ठगी?

जानकारी के मुताबिक, आरोपी तकनीकी सहायता (टेक्निकल सपोर्ट) देने का बहाना बनाकर विदेशी नागरिकों को अपने जाल में फंसाते थे। आरोपियों द्वारा वेंडर के माध्यम से विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉपअप विज्ञापन भेजे जाते थे। इन पॉपअप्स में एक टोल-फ्री नंबर दिया जाता था। जब पीड़ित उस नंबर पर कॉल करते थे, तो उनकी कॉल वीएलसीएल डायलर, एक्सलाइट और आइबेम जैसे टूल्स के जरिए इस कॉल सेंटर पर आती थी।

पकड़े गए युवक खुद को एक नामी कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे और पीड़ितों से संपर्क स्थापित करते थे। इसके बाद, वे विदेशी नागरिकों को “अल्ट्रा व्यूअर” जैसे सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कहते थे, जिससे कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस हासिल किया जा सके। इसके बाद वे दावा करते थे कि उनके सिस्टम में गंभीर समस्या है या उनका कंप्यूटर हैक हो गया है। समस्या को दूर करने के नाम पर वे पीड़ितों से 100 से 500 डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड खरीदवाते थे।

गिरफ्तारी और जब्ती

बता दें कि, गुरुग्राम पुलिस ने इस ऑपरेशन में 3 आरोपियों – अमनदीप सिंह उर्फ प्रिंस (10वीं पास), पलविंदर सिंह (12वीं पास), और ईशव घई (बीकॉम पास) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

जांच के दौरान पता चला कि इस कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को 35,000 रुपये तक की सैलरी दी जाती थी, इसके अलावा कमीशन भी दिया जाता था। मालिक ने यह झांसा देकर कई युवाओं को काम पर रखा था।

पुलिस की चेतावनी

आरोपी अमेरिकियों से संपर्क करते थे और उनसे गिफ्ट कार्ड की जानकारी लेकर उसे रिडीम कर लेते थे। उन्होंने बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के साइबर अपराधों से सावधान रहने की आवश्यकता है। खासतौर पर विदेशी नागरिकों को ऐसे पॉपअप विज्ञापनों और अनजान कॉल्स से सतर्क रहना चाहिए।