InKhabar Haryana, Haryana Crime: पलवल में एक 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई, वो भी उसी बस चालक द्वारा जो उसे रोजाना स्कूल छोड़ता और लाता था। जब बच्ची ने आरोपी बस चालक की हरकत का विरोध किया तब उसने मासूम के साथ मारपीट की। बच्ची और उसके भाई दोनों को जान से मारने की धमकी दी की अगर घरवालों से इस बात का जिक्र किया तो मारकर खत्म कर दूंगा।
होडल क्षेत्र के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की इसी क्षेत्र की निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया की उनकी 8 साल की बेटी और छोटा बेटा एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों बस से ही स्कूल से आना जाना करते है।
बच्ची की मां ने आरोप लगाया की नरेंद्र नामक बस चालक ने उसकी 8 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की हरकत की है, और जब बच्ची ने मना किया तो उसे बुरी तरह से मारा पीटा। बस में मारपीट के दौरान उसका छोटा भाई और अन्य बच्चे भी थे। जिसके बाद बस चालक ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बाद बच्चे सहमे हुए घर पहुंचे। बच्ची की मां ने बच्ची के चेहरे पर निशान देखकर पूछा तो दोनों बच्चों ने परिजनों को अपनी आपबीती बता दी।बच्ची की मां ने इस घटना की शिकायत होडल थाना क्षेत्र के पुलिस को दी। पुलिस ने दर्ज शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।