




Inkhabar Haryana, Haryana crime: हरियाणा के करनाल में एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। युवक को DRDO दिल्ली में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने उससे 3 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी युवक DRDO दिल्ली में कार्य करने वाला एक कर्मचारी है। पीड़ित और आरोपी पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे।
जानकारी के मुताबिक, अराईपुरा गांव का रहने वाला नितिन राणा ने शिकायत में बताया कि वह घरौंडा में सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता था। उसके पास रवि शर्मा जो कि आरोपी है का संपर्क पहले से था क्योंकि रवि के पिता सतपाल शर्मा को वह बीते 18-20 सालों से जानते थे और उनका घर आना-जाना रहता था। रवि शर्मा ने उसे एक दिन पूछा कि नितिन तू क्या कर रहा है।
तब नितिन ने उसे अपने गाड़ियों के काम के बारे में बताया। रवि ने उसे बताया कि वह उसे DRDO दिल्ली में ठेकेदारी बेस पर 5 साल के लिए नौकरी पर लगवा सकता है। इस काम के लिए उसे पहले 5 लाख रुपये देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी DRDO दिल्ली में कार्यरत था तो उसने उसकी बात का यकिन कर लिया।
Haryana crime: DRDO में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि, पीड़ित नितिन राणा ने बताया कि आरोपी ने उसे एक मेल भेजा था। जिसमें मेल एक DRDO घरौंडा के नाम से आई थीं। जब नितिन ने इस बारे में रवि से फोन कर इसकी जानकारी लेनी चाही तो उसने उससे 1 लाख रुपये की डिमांड फिर से कर दी और कहा कि जब तक वह पैसे नहीं देगा तब तक DRDO दिल्ली वाले उसे ज्वाइंनिंग लेटर नहीं भेजेंगे। इस पर नितिन ने उसे 1 लाख रुपये ऑनलाइन भेज दिए।




