Haryana Crime: हरियाणा के झज्जर गांव आजाद नगर में ब्याज पर लिए गए पैसे न चुकाने पर साहूकार ने मजदूर के साथ घर आकर मारपीट की, और उसे धमकी भी दी। मारपीट से सदमे में आए मजदूर सुंदर (38) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार को इसकी पता पता सुबह लगा और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकरअस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृत सुंदर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने साहूकार अजीत के खिलाफ एससी, एसटी सहित अन्य धाराओं के अधीन केस दर्ज कर लिया है।
मृत के भाई सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई सुंदर ने छुछकवास गांव निवासी अजीत से दो महीने पहले 15 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। साहूकार ने यह मात्रा दो महीनों में 25 हजार कर दी। समय पर पैसे न चुकाने पर साहूकार अजीत ने वीरवार को घर आकर सुंदर के साथ मारपीट की और धमकी दी कि शुक्रवार सुबह तक पैसे नहीं दिए तो वह दोबारा घर आएगा। उसका भाई साहूकार की मारपीट से सदमे में आ गया और कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत के भाई ने आरोप लगाया कि साहूकार ने उसके भाई के साथ मारपीट की और उसकी जाति को लेकर गलत भाषा का प्रयोग किया।
छुछकवास पुलिस चौकी, जांच अधिकारी -अशोक कुमार ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर साहूकार अजीत के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा।