Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Crime News: हरियाणा में लूट की वारदात, ट्रक चालक से चाकू की नोक पर मोबाइल और नकदी लूटी

Haryana Crime News: हरियाणा में लूट की वारदात, ट्रक चालक से चाकू की नोक पर मोबाइल और नकदी लूटी

BY: • LAST UPDATED : May 21, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Crime News: हरियाणा के करनाल के सेक्टर-4 ट्रक यूनियन क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। तीन युवकों ने एक ट्रक चालक को चाकू की नोक पर धमकाकर उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। यह घटना देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है, जब चालक लघुशंका के लिए ट्रक से नीचे उतरा था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या हैं पूरा मामला?

पीड़ित कमलदीप, जो करनाल के रसूलपुर गांव का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि वह सुशील नामक व्यक्ति के ट्रक पर चालक के रूप में कार्यरत है। सोमवार रात लगभग तीन बजे वह सेक्टर-4 ट्रक यूनियन कार्यालय के पीछे ट्रक खड़ा कर वहीं सो रहा था। इस दौरान लघुशंका के लिए वह ट्रक से नीचे उतरा।
जैसे ही वह नीचे आया, तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, उनमें से एक युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। बाकी दो युवकों ने उसके पास से मोबाइल फोन और लगभग 1200 रुपये नकद छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई

कमलदीप ने तत्काल थाना शहर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।