Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Crime: चारा लेने गई महिला को ट्रैक्टर बुग्गी ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

Haryana Crime: चारा लेने गई महिला को ट्रैक्टर बुग्गी ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

BY: • LAST UPDATED : September 16, 2024

Haryana Crime: हरियाणा में सोनीपत के गोहाना गांव आहुलाना में एक ट्रैक्टर बुग्गी ने चारा लेने गई महिला को कुचल दिया। नाजुक हालत में महिला को नागरिक अस्पताल भर्ती करवया गया, वहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनो ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले गए। जब महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई तो चौकीदार ने पुलिस को जानकारी देके बतया, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया।

मृतक महिला के पति ने ड्राइवर पर लगाए आरोप

मृत महिला के पति रामपाल ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी पिंकी (46) 13 सितंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे इंद्रावती, कमलेश और सावित्री के साथ चारा लेने के लिए दादा गोसांई बाबा गोशाला सेवा समिति आहुलाना के मालिक बलवान के ट्रैक्टर में बैठकर गांव कैहल्पा के खेतों में गई थी। ट्रैक्टर पवन चला रहा था। उसके पास दोपहर 1.30 बजे फोन आया कि पिंकी बुग्गी से गिर गई हैं और उसे चोटें आई हैं। चोटिल को गोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम करावाए शव को अस्पताल से घर ले गए थे, जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दिया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

बरोदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर, लाल सिंह ने जानकारी दी की ट्रैक्टर बुग्गी से गिरने की वजह सर महिला की मौत हुई थी। शव काे बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन घर ले गए थे। चौकीदार ने 112 पर फ़ोन कर पुलिस को बतया था। पुलिस ने शव को वापस से कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया। मृतक महिला के पति रामपाल के बयान पर ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और जांच जारी है।

Advertisement

Jhajjar Crime: बहन की शादी करवाने, नौकरी करने आया था युवक, फंदे से लटकी मिली लाश