होम / Hisar Crime News: बीजेपी जिला मुख्यालय में बदमाशों का हमला, तोड़फोड़ और मारपीट

Hisar Crime News: बीजेपी जिला मुख्यालय में बदमाशों का हमला, तोड़फोड़ और मारपीट

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025
Inkhabar Haryana, Hisar Crime News: हिसार में सोमवार रात एक गंभीर घटना सामने आई, जहां चार बदमाशों ने बीजेपी के जिला मुख्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और चौकीदार के साथ मारपीट की। यह घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की है, जब कार्यालय बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे चौकीदार पर हमला हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को पास की सड़क से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी नशे की हालत में थे।

क्या है पूरा मामला?

चौकीदार कृष्ण ने बताया कि रात को मुख्य गेट को ताला लगाकर वह घर जाने की तैयारी कर रहा था। उसी समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में चार युवक कार्यालय के बाहर आए और आपस में लड़ाई करने लगे। कृष्ण ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह कृष्ण खुद को बचाकर कार्यालय के अंदर चला गया।

हमलावर युवक कार्यालय के अंदर घुस गए और चौकीदार पर फिर हमला किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में रखे डंडों का इस्तेमाल करते हुए मुख्य गेट के शीशे तोड़ दिए और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने चारों आरोपियों को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जांच में पाया गया कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

स्थानीय नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी के जिला पदाधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे पार्टी कार्यालय पर हमला और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास बताया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।