चौकीदार कृष्ण ने बताया कि रात को मुख्य गेट को ताला लगाकर वह घर जाने की तैयारी कर रहा था। उसी समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में चार युवक कार्यालय के बाहर आए और आपस में लड़ाई करने लगे। कृष्ण ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह कृष्ण खुद को बचाकर कार्यालय के अंदर चला गया।
हमलावर युवक कार्यालय के अंदर घुस गए और चौकीदार पर फिर हमला किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में रखे डंडों का इस्तेमाल करते हुए मुख्य गेट के शीशे तोड़ दिए और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने चारों आरोपियों को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जांच में पाया गया कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
बीजेपी के जिला पदाधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे पार्टी कार्यालय पर हमला और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास बताया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।