होम / Hisar News: चर्च के कब्रिस्तान में कब्र खोदने पर हंगामा, जमीन के मालिकाना हक को लेकर तनाव, जानें क्या है पूरा मामला

Hisar News: चर्च के कब्रिस्तान में कब्र खोदने पर हंगामा, जमीन के मालिकाना हक को लेकर तनाव, जानें क्या है पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024
Inkhabar Haryana, Hisar News: हिसार के एक चर्च में क्रिसमस की तैयारियों के बीच एक अप्रत्याशित विवाद ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। घटना चर्च परिसर में बने कब्रिस्तान की जमीन को लेकर हुई, जब एक महिला के शव को दफनाने के दौरान नर्सरी चलाने वालों और चर्च प्रशासन के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

महाबीर कॉलोनी निवासी ईसाई समुदाय की एक महिला का मंगलवार सुबह निधन हो गया। महिला के परिजनों ने चर्च के पास्टर को इसकी सूचना दी और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की। मंगलवार सुबह पास्टर ने कब्र खोदने का निर्देश दिया, लेकिन तभी चर्च परिसर में चल रही नर्सरी के संचालकों ने इसका विरोध किया।

नर्सरी संचालकों ने दावा किया कि कब्रिस्तान की जमीन उनकी नर्सरी का हिस्सा है और उन्होंने अदालत में इस संबंध में मामला दायर कर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि चर्च को इस जमीन पर किसी भी प्रकार की गतिविधि करने का अधिकार नहीं है।

चर्च प्रशासन का पक्ष

चर्च के पास्टर ने स्पष्ट किया कि यह जमीन चर्च की है और पिछले 135 वर्षों से यहां चर्च स्थापित है। नर्सरी बाद में शुरू की गई थी और जमीन को लेकर विवाद अदालत में लंबित है। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय की परंपराओं का पालन करते हुए महिला का अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए।

विवाद बढ़ने पर सिविल लाइन थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। एसएचओ ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र खोदने का काम पूरा हुआ। करीब दोपहर 12:30 बजे पुलिस की निगरानी में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया।