Inkhabar Haryana, Human Skeleton Found in Bhiwani: हरियाणा में जिला भिवानी के गांव नौरंगाबाद में 29 मई 2025 को एक मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह कंकाल खेतों में काम कर रहे एक किसान को मिला, जिसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर भिवानी नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
21 मई से था लापता
शनिवार को पुलिस ने कंकाल की पहचान भिवानी शहर के बावड़ी गेट, चन्द्रगिरी स्कूल के सामने रहने वाले 75–80 वर्षीय राजकुमार के रूप में की है। मृतक के परिवार को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर उसकी पहचान की। राजकुमार पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और 21 मई से लापता चल रहे थे। हालांकि, गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भतीजे अजय द्वारा 27 मई को दर्ज करवाई गई थी।
परिजनों ने बताया कि राजकुमार मंदबुद्धि थे और इससे पहले भी 2–3 बार घर से लापता हो चुके थे लेकिन हर बार ढूंढने पर मिल जाते थे। इस बार जब वह नहीं लौटे, तो परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दी। अजय ने बताया कि उन्हें न्यूज़ में कंकाल मिलने की खबर दिखी तो उन्होंने अस्पताल जाकर पुष्टि की कि यह उनके ताऊ राजकुमार ही हैं। ताऊ जी पहले भी कई बार घर से निकल जाते थे, लेकिन लौट आते थे। इस बार बहुत ढूंढा, फिर 27 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई। अस्पताल आए और पहचान की। अब पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस जांच जारी
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र (खरक चौकी) ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी भी प्रकार की हत्या की आशंका नहीं पाई गई है। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान राजकुमार पुत्र चिरंजीलाल, निवासी बावड़ी गेट, भिवानी के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। प्राथमिक जांच में हत्या की कोई बात सामने नहीं आई है, बाकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।