Inkhabar Haryana, Jind Crime News: हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर में नवरात्र जैसे पावन अवसर पर रोंगटें खड़े करने वाला मामला सामने आया है, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल पति ने अपनी पत्नी की चटनी कूटने वाली भारी कूंडी से सिर पर हमला कर बेहहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला नरवाना की इंदिरा कॉलोनी का है। जहां एक दंपति किराए पर रह रहे थे। दोनों की शादी को 11 साल हो चुके थे। पति सूरज राजमिस्त्री का काम करता था और पत्नी नेहा एक प्राइवेट स्कूल में खाना बनाने का काम करती थी। सूरज को नेहा पर शक था कि उसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ता है। इसी शक ने उसे दरिंदा बना दिया और शनिवार को आपस में हुए झगड़े में पति ने रसोई में रखी चटनी कूटने वाली कूंडी से नेहा के सिर पर दे मारी। दोनों के चार बच्चे भी है।
दीवार पर लिखा था एक डरावना संदेश
बता दें कि, पत्नी की हत्या करने के बाद सूरज मौके से फरार हो गया। जब पुलिस जांच के लिए आई तो उन्हें एक और चौकाने वाला मैसेज मिला जो सूरज ने दीवार पर लिखा था कि सोनू और सूरज, अब इनकी बारी है। सिटी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने जानकारी दी कि सूरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। हत्या के बाद सूरज ने अपना मोबाइल तोड़ दिया और नेहा का फोन साथ ले गया।