Inkhabar Haryana, Jind News: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जींद में एक ASI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब सदर थाना पुलिस में तैनात एएसआई महेंद्र सिंह एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।
क्या है पूरा मामला?
गांव मनोहरपुर निवासी पवन ने एसीबी करनाल को शिकायत दी थी कि दो मार्च की रात को वह, उसका भाई सागर और मजदूर प्रिंस खेत में सोए हुए थे। इसी दौरान बाइकों पर सवार होकर आठ-नौ लोग आए और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पवन और सागर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही हमलावर युवक उनके पास से 12,600 रुपये की नकदी भी लूटकर फरार हो गए। पवन ने बताया कि हमलावरों में से एक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई, जिसके साथ बरसाना गांव का छोटा भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन एएसआई महेंद्र सिंह इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था।
रिश्वत की मांग और ACB का जाल
शिकायतकर्ता पवन के अनुसार, एएसआई महेंद्र सिंह आरोपियों की गिरफ्तारी के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इसकी सूचना पवन ने करनाल स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने तुरंत जांच शुरू की और जाल बिछाकर एएसआई को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। शनिवार को जैसे ही एएसआई महेंद्र सिंह ने 15 हजार रुपये की रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।