होम / Jind News: ससुरालवालों ने पबजी खेलने से रोका तो बहू ने कर दिया ये काम, पुलिस कर रही जांच

Jind News: ससुरालवालों ने पबजी खेलने से रोका तो बहू ने कर दिया ये काम, पुलिस कर रही जांच

BY: • LAST UPDATED : December 4, 2024
Inkhabar Haryana, Jind News: जींद जिले के गांव मनोहरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पबजी गेम खेलने से रोके जाने पर एक 25 वर्षीय महिला ने नाराज होकर घर छोड़ दिया। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

क्या है पूरा मामला?

गांव मनोहरपुर निवासी एक व्यक्ति की शादी करीब चार साल पहले बिहार की एक युवती से हुई थी। महिला अक्सर अपने मोबाइल पर पबजी खेलने में व्यस्त रहती थी। 26 नवंबर को सास ने बहू को गेम खेलने से रोका, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इस विवाद के बाद महिला ने घर की दीवार फांदकर घर छोड़ दिया।

महिला के पति ने बताया कि घटना के बाद से उसकी पत्नी का कोई पता नहीं है। महिला का मोबाइल फोन भी गायब है, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। वह न तो अपने मायके पहुंची और न ही वापस घर लौटी।

परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया

महिला के लापता होने के बाद परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पति ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सदर थाने की जांच अधिकारी सुशीला ने बताया कि  महिला के लापता होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द ही लापता महिला को खोज लिया जाएगा।