Karnal News: हरयाणा के करनाल, कलवेहड़ी गांव के पास एक स्कूटी सवार तीन युवक पेड़ से भीड़ गए। जिसके बाद इन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और दो जख्मी हालत में हैं। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।
मृत युवक के साथी जावेद ने बताया जानकारी दी कि वह और अबुबकर (25) के साथ स्कूटी पर कुंजपुरा मार्केट में सब्जी लेने गए थे। उनके साथ एक ओर दोस्त था। जब वह तीनों शाम सात बजे सब्जी लेकर लौट रहे थे तब बारिश हो रही थी। तभी एक प्राइवेट स्कूल से कुछ दूर पहले ही अचानक स्कूटी की स्पीड़ तेज हो गई और उनकी स्कूटी पेड़ से टकरा गई। स्कूटी अबुबकर चला रहा था, जिससे कारण उसे गंभीर चोटे लग गई। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया।
Jhajjar News: सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ कर चोरी, नाराज छात्राओं ने किया रोड जाम