Advertisement
Advertisement
होम / Karnal News: नहर किनारे घूमने गए बच्चे की डूबने से हुई मौत, तलाश जारी

Karnal News: नहर किनारे घूमने गए बच्चे की डूबने से हुई मौत, तलाश जारी

BY: • LAST UPDATED : September 29, 2024

Karnal News: हरियाणा के करनाल में आवर्धन नहर में एक 12 साल का बच्चा डूब गया। यह दुखद घटना तब हुई जब विकास नगर निवासी रेहान अपने दोस्तों के साथ नहर किनारे घूमने गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस को यह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश शुरू की गई। गोताखोरों द्वारा लगातार तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

अचानक पैर फिसलने से हुआ हादसा

घटना के बारे में बताते हुए रेहान के दोस्तों ने कहा कि वे सभी नहर के पास घूम रहे थे, तभी अचानक रेहान का पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गया। दोस्तों ने उसे बचाने के लिए एक रस्सी का सहारा लिया, लेकिन उसे निकालने में असफल रहे। घबराए बच्चे तुरंत घर पहुंचे और रेहान के परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।

रेहान की मां नहर पर पहुंचते ही हुई बेहोश

जैसे ही रेहान के डूबने की खबर उसके घरवालों तक पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। रेहान की मां नहर पर पहुंचते ही बेसुध हो गईं। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन इस दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। रेहान अपने परिवार का सबसे छोटा बच्चा था। उसकी मां ने अपने चार बच्चों को अकेले ही पाला है, क्योंकि रेहान के पिता की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी। इस हादसे के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

Advertisement

बच्चे की तलाश है जारी

रेहान की तलाश जारी है, और पुलिस एवं गोताखोर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उसे जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। यह घटना स्थानीय लोगों को भी झकझोरने वाली है और सभी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

Admission in ITI: आईटीआई में दाखिला लेने का आज आखरी दिन

Advertisement

लेटेस्ट खबरें

Bird Conservation in Haryana: परिंदों के संरक्षण की मिसाल बना हरियाणा का ये गांव, पंचायत ने 50 फीट ऊंचा बर्ड टावर बनाकर दिया हजारों पक्षियों को आशियाना
Organic mango farming Success Story in Haryana: हरियाणा के किसान ने किया कमाल, 30 से ज्यादा आम के वैरायटी से सबको किया हैरान, सालाना कर रहा लाखों की कमाई
Roof collapse during rain in Yamunanagar: हरियाणा के इस जिले में बारिश का कहर, कच्चे मकान की छत गिरी, महिला गंभीर रुप से घायल
Ballabhgarh Traffic Police Brutality: हरियाणा में ट्रैफिक पुलिस ने बीच सड़क पर की गुंडागर्दी, निर्दोष को पीट-पीटकर किया अधमरा, मामला जान उड़ जाएंगे होश
Romil Vohra Encounter in Gurugram: गैंगस्टर रोमिल वोहरा एनकाउंटर में ढेर, कुख्यात गैंग का था सक्रिय सदस्य, 2 STF जवान भी घायल