Inkhabar Haryana, Karnal News: करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर दो दिन पहले हुई गुंडागर्दी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसमें कुछ युवकों ने टोल प्लाजा कर्मियों के साथ बहस के बाद जबरदस्ती टोल फ्री करवा दिया और करीब 100 गाड़ियों को बिना भुगतान के निकलवा दिया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है, जबकि अन्य चार आरोपी अब भी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला मंगलवार देर रात करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा का हैं। टोल कर्मचारियों और कुछ युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद युवकों ने गुस्से में आकर टोल प्लाजा को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया। टोल मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इस पर पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
गिरफ्तार आरोपी और पुलिस की कार्रवाई
थाना मधुबन पुलिस के इंचार्ज गौरव कुमार के अनुसार, टोल प्लाजा पर हुए इस हंगामे में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथी हन्नी ने अपनी गाड़ी का टोल नहीं दिया था, जिसके कारण टोल कर्मचारियों से विवाद हो गया। इसके बाद हन्नी ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और उन्होंने मिलकर टोल प्लाजा की तीन से चार लाइनों को फ्री करवा दिया, जिससे करीब 100 गाड़ियां बिना टोल दिए वहां से निकल गईं।
गौरव कुमार ने आगे बताया कि इस मामले में चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी। पकड़े गए आरोपियों में से एक, मोहित, के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।