Inkhabhar Haryana, Kurukshetra News: झांसा रेलवे रोड फाटक के पास एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब रविदास नगर निवासी अरुण अपने घर से पुराने बस अड्डे की ओर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंचे, उनके मोबाइल पर कॉल आई।
यह घटना उस समय हुई जब रविदास नगर निवासी अरुण अपने घर से पुराने बस अड्डे की ओर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंचे, उनके मोबाइल पर कॉल आई। बात करते समय अचानक पीछे से स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक आए, जिसमें से एक ने अरुण के हाथ से मोबाइल छीन लिया। अरुण ने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे बस अड्डे की ओर भागने में सफल रहे। अरुण ने बताया कि सामने आने पर वह दोनों आरोपियों को पहचान सकते हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Palwal Rape Case: नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी! 2 महीने से आरोपी कर रहा था ब्लैकमेल, अब शिकायत दर्ज