Advertisement
Advertisement
होम / Link Fraud: फर्जी गेम के लिंक पर लगाए लाखो रुपये, पुलिस जांच में जुटी

Link Fraud: फर्जी गेम के लिंक पर लगाए लाखो रुपये, पुलिस जांच में जुटी

BY: • LAST UPDATED : September 14, 2024

संबंधित खबरें

Link Fraud: करनाल से एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहा एविएटर गेम का लिंक भेजकर और अनंत अंबानी की फर्जी वीडियो दिखाकर एक युवक से 10.5 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अपरिचित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने दी जानकारी

काछवा रोड निवासी देविंद्र ने बताया कि उसके मोबाइल पर गेमिंग वेबसाइट का एक लिंक आया। जब उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो उसमें एविएटर हित और भी गेम सामने आए। उसने फेसबुक पर एक वीडियो देखा था, जिसका प्रमोशन अनंत अंबानी कर रहे थे। इसलिए उसने उस गेम को डाउनलोड कर लिया और उस गेम पर पैसे लगाने शुरु कर दिए। उसने 5 जुलाई से 9 अगस्त तक साढ़े 10 लाख रुपये लगा दिए।

वीडियो निकली फर्जी

उसने उस वीडियो को ढूंढा, जिसमें अनंत अंबानी थे तो पता चला कि वह वीडियो फर्जी थी। उसके बाद उसने इस गेम से अपने पैसे ट्रांसफर करने चाहे तो वह नहीं कर पाया। इस गेम के प्रमोशन में करनाल शहर के कई लोग शामिल है। जो मोटे कमीशन के चक्कर में इस गेम को शेयर करते हैं। इस गेम के चलते देश में काफी लोग अपने करोड़ों पैसे लगा चुके हैं।

Advertisement

Haryana News: बारिश के चलते कार पर गिरा पेड़, पीछे सवार 2 की मौत