Inkhabar Haryana, Mahendergarh Crime News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रात के वक्त एक गैंग ने जिस घर में शरण ली उसी घर को लूट लिया। इस बारे में पीड़ित को 4- 5 दिनों के बाद पता चला। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित गांव पाली का रहने वाला रतिराम है। शिकायत में उसने बताया कि घटना 2 नंवबर की है, जब पंजाब जिला के मानसा गांव का रहने वाला युवक बिहरी उसके साथ 4 व्यक्ति के साथ उसके घर आया था। पीड़ित रतिराम बिहारी को पहले से जानता था, इसलिए उसने उसे रात को रुकने के लिए शरण दी। सुबह करीब 6 बजे जब पीड़ित की सोके उठा तो बिहारी और उसके साथी घर से जा चुके थे।
घर से जेवर और पैसे गायब
बता दें कि, जब पीड़ित ने 5 दिन बाद अपनी अलमारी खोली तो उसके पैसे और जेवर सब घर से गायब थे। घर से 2 लाख रुपए, सोने, चांदी के जेवर और तो और मंगलसूत्र भी नहीं मिले। पीड़ित को शक हैं कि कहीं बिहारी और उसके साथियों ने इस चोरी को अंजाम दिया है, जिसके बाद रतिराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।