Inkhabar Haryana, Nuh Crime News: हरियाणा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे थाने के बिल्कुल पास ही बड़ी वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। रविवार की रात नूंह शहर में दिल्ली-अलवर रोड पर स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर करीब 14 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। ये दोनों दुकानें सिटी थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए ताकि उनकी पहचान न हो सके। लेकिन इसके बावजूद कुछ फुटेज कैमरे में कैद हो गई है, जो जांच में मददगार साबित हो सकती है। गांव रंगाला निवासी ताहिर पुत्र आसीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मोटर वाइंडिंग की दुकान दिल्ली-अलवर रोड पर मोटरसाइकिल एजेंसी के पास स्थित है। रोजाना की तरह वह शनिवार रात को दुकान बंद करके घर चला गया। रात करीब डेढ़ बजे एक नजदीकी होटल से फोन आया कि उसकी दुकान की शटर खुली हुई है।
जब वह मौके पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान का सामान बुरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर उसकी दुकान से करीब 670 किलो कॉपर स्क्रैप, 320 यूनिट कॉपर वायर, चार सबमर्सिबल मोटर, आठ HP मोटर और अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं। अनुमानित चोरी की राशि करीब नौ लाख रुपये बताई जा रही है।
कपड़ों की दुकान से 5 लाख रुपये का माल चोरी
इसी रात दूसरी वारदात में चक रंगाला निवासी इदरीश पुत्र आस मोहम्मद की कपड़े की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। इदरीश ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि जब वह रविवार सुबह रोजाना की तरह दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो उसके लगभग पांच लाख रुपये के कपड़े चोरी हो चुके थे। इदरीश ने यह भी बताया कि चोर जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए थे, लेकिन फिर भी कुछ फुटेज रिकॉर्ड हो गई है, जो पुलिस को जांच में मदद कर सकती है।
स्थानीय लोगों में दहशत
यह पूरी वारदात थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर घटित हुई है, जिससे शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब थाने के इतने पास दुकानें सुरक्षित नहीं हैं, तो दूरदराज के इलाके में व्यापार करना कैसे सुरक्षित रह सकता है? इस मामले में सिटी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि चोरी की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।