Inkhabar Haryana, Panchkula Crime News: पंचकूला की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक बड़े बैंक लोन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों और बिलों के जरिए पंजाब नेशनल बैंक से 80 लाख रुपए का लोन हासिल किया था। यह लोन बरवाला में लॉन्ड्री यूनिट स्थापित करने के नाम पर लिया गया था, लेकिन न तो मशीनरी खरीदी गई और न ही लोन की कोई किस्त बैंक को लौटाई गई।
फर्जी कंपनी और बिल के जरिए लोन
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमित कुमार ने “मैसर्स प्योर केअर लॉन्ड्री” के नाम से एक फर्जी इकाई दिखाकर पंजाब नेशनल बैंक, सेक्टर 15 पंचकूला से 80 लाख रुपए का लोन स्वीकृत करवाया। उसने मशीनरी खरीद के नाम पर जे.के. मशीन टूल्स नामक कंपनी को भुगतान के लिए फर्जी बिल तैयार किए और बैंक को 30 जुलाई 2024 को 54 लाख रुपए ट्रांसफर के लिए पत्र सौंपा। बैंक ने जब इस ट्रांजेक्शन की जांच की, तो पाया कि न तो कोई मशीन खरीदी गई और न ही लॉन्ड्री यूनिट की स्थापना की गई। इसके अलावा, लोन लेने के बाद आरोपी बैंक के संपर्क में नहीं आया और किसी भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया।
बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज
पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पंचकूला आर्थिक अपराध शाखा को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई और सबूतों के आधार पर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर पंचकूला कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पत्नी भी आरोपी
आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि अमित कुमार की पत्नी भी इस धोखाधड़ी में शामिल पाई गई है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पुलिस का कहना है कि लोन के नाम पर जो रकम मिली, उसका इस्तेमाल निजी जरूरतों के लिए किया गया, और बैंक को गुमराह करने के लिए नकली दस्तावेजों का सहारा लिया गया। पुलिस अब इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें बैंक से लिए गए पैसे की फंड ट्रेल और फर्जी कंपनियों के नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है।