Advertisement
Advertisement
होम / Panchkula News: पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्लैक पल्सर बाइक से स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

Panchkula News: पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्लैक पल्सर बाइक से स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : February 25, 2025
Inkhabar Haryana, Panchkula News: हरियाणा के पंचकुला में पुलिस को स्नैचिंग के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगीं है। पुलिस ने ब्लैक पल्सर बाइक पर सवार होकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 1 दिन में ही शहर के 3 अलग- अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है। पिछले 1 सप्ताह में पुलिस ने कुल 5 स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जिन पर अलग-अलग थानों में 15 मामलें दर्ज हैं।

नशे की लत ने बनाया अपराधी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कवि बिष्ट उर्फ रवि (34) पुत्र कुंदन सिंह, निवासी नैनीताल, उत्तराखंड (वर्तमान में किरायेदार, गोलु माजरा, डेराबस्सी) और जितेंद्र उर्फ हनी पुत्र रामसिंह, निवासी जिला होशियारपुर, पंजाब (वर्तमान में किरायेदार, बलटाना, जीरकपुर) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि कवि बिष्ट वर्ष 2019 में स्नैचिंग के मामले में जेल गया था और दिसंबर 2024 में रिहा हुआ था। लेकिन नशे की लत के कारण उसने दोबारा अपराध की राह पकड़ ली। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे के इतने आदी हो चुके हैं कि बिना ड्रग्स के नहीं रह सकते। पुलिस हिरासत में आने के बाद उन्होंने यहां तक कह दिया कि “ड्रग्स दे दो, वरना रात को मर जाएंगे।”

तीन अलग-अलग स्थानों पर स्नैचिंग

आज ही इन अपराधियों ने पंचकूला में तीन जगह स्नैचिंग की:

  • सेक्टर-9: आशा जोहर नामक महिला का बैग छीना, जिसमें आईफोन और नकदी थी। इस वारदात में महिला घायल भी हुई।
  • सेक्टर-16: एक महिला से सोने की चेन और बालियां छीनने की कोशिश की, जिसमें वह घायल हो गई।
  • सेक्टर-4: एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा स्नैचरों को

पुलिस चौकी सेक्टर-10 के इंचार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-4 से आरोपी कवि बिष्ट को गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे आरोपी जितेंद्र उर्फ हनी को साइबर सेल की मदद से मनीमाजरा से काबू किया गया।

Advertisement

सख्त कार्रवाई के निर्देश

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में दो और थाना सेक्टर-14 में एक मामला विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया है। पुलिस को शक है कि ये आरोपी अन्य स्नैचिंग की वारदातों में भी शामिल रहे हैं, जिसके लिए गहन पूछताछ जारी है।

पिछले कुछ महीनों में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने अपराध रोकथाम के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे। क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच इंचार्ज को रात्रि गश्त बढ़ाने, पीसीआर और राइडर टीमों को अलर्ट रहने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, बिना नंबर प्लेट वाहनों और ट्रिपलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।

पुलिस की सुरक्षा रणनीति

Sp मुख्यालय विक्रम नेहरा ने बताया कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से निम्नलिखित कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त, 13 पीसीआर और 29 राइडर टीमों की नियमित तैनाती, सभी 11 नाकों पर पुलिस अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कड़ी नजर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और सतर्कता से पंचकूला में स्नैचिंग करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। जनता को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

 

Sirsa Municipal Election 2025: सिरसा निकाय चुनाव को लेकर गोकुल सेतिया और गोपाल कांडा के बीच जुबानी जंग तेज, पुरानी रंजिश फिर से हुई ताजा