Inkhabar Haryana, Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में व्यक्ति की हत्या से लोगों के बीच सनसनी फैल गई। समालखा के गांव चुलकाना में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार है।
Narnaul Accident News: नारनौल में भयानक सड़क हादसा, 4 साल का मासुम घायल, इतने लोगों की मौत
मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी नरेंद्र कुमार जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक लाल चंद अपने गांव के दोस्त अंशु और शुभम के साथ दिवाना रोड स्थित पालीवाल फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता था। रोजाना की तरह तीनों दोस्त शाम 7 बजे फैक्ट्री से बाइक पर गांव के लिए निकले थे। वे किवाना चौक से समालखा मंडी होते हुए चुलकाना रोड पर जा रहे थे। तभी जीए कॉलेज के पास चार-पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने लाल चंद पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस मृतक लालचंद के दोस्त अंशु और शुभम को साथ लेकर घटनास्थल का मुआयना करने गई है। बताया जा रहा है कि हत्या के दोनों आरोपी चुलकाना गांव के रहने वाले हैं। हालांकि अभी उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। लालचंद की दो बेटियां और एक बेटा है। वह गांव के गुसाईं वाला शिव मंदिर के पास अपनी पत्नी के साथ रहता था। लालचंद फैक्ट्री में काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर वह यहां आए हैं। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्या करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
Hisar Crime News: कॉलोनी में कटा हाथ देख मचा हड़कंप, जानें क्या है पुरा मामला